January 22, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। सीएम ग्रिड के तहत चयनित नगर की सड़को  की जांच दिल्ली के वैज्ञानिक करेंगे। मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम फेस-2 के तहत नई दिल्ली की तकनीक से सड़कें बनेंगी। दूसरे चरण में बनने वाली 5 प्रस्तावित सड़कों के निर्माण से पहले केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली की टीम शहर आएगी।
नगर निगम ने सड़कों को बनाने से पहले सीएसआईआर के वरिष्ठ प्रमुख वानिक से सुझाव मांगे हैं। नगर निगम ने कहा है कि सड़कों में नई तकनीकी के प्रयोग के लिए भौतिक निरीक्षण कर सुझाव दें। नगर निगम ने सड़कों की सूची भेजने के साथ ही भौतिक निरीक्षण में आने वाले खर्च का विवरण भी मांगा है।
सीएम ग्रिड योजना के तहत पहले चरण में चयनित दो सड़कों का निर्माण कार्य के लिये शिलान्यास हो चुका है। निर्माण एजेंसी यूरिडा के अधिकारियों ने द्वितीय चरण के तहत बनने वाली 5 सड़कों की डीपीआर बनाना शुरू कर दिया है।
इसके लिये यूरिडा के अधिकारियों ने नगर निगम से कार्यों का संचालन करने वाले कंसल्टेंट का तकनीकी प्रोफाइल मांगा है।
मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम के तहत सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, डिवाइडर, नाली, स्टॉर्म वाटर ड्रेन, हॉर्टीकल्चर, स्ट्रीट लाइट के साथ ही ओवर हेड यूटीलिटी को भूमिगत किया जाना प्रस्तावित है। दूसरे चरण में चयनित 5 सड़के बननी है।
इन सड़कों पर करीब 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे। नगर निगम के मुख्य अभियंता के निर्देश पर अधिशाषी अभियंता जलनिगम, अधिशाषी अभियंता केस्को और अधिशाषी अभियंता जलकल से पेयजल, सीवर, केबिल लाइन को सड़क के नीचे से हटाये जाने का एस्टीमेट भी मांगा है।
सभी पांचों सड़कों से अतिक्रमण भी हटाया जाने के लिये चिन्हांकन हुआ है। अरबन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एजेंसी की टीम ने शहर आकर पांचों सड़कों के निर्माण के लिए निरीक्षण किया है।
कई सड़कों पर दोनों तरफ अतिक्रमण है जिससे निर्माण कार्य में दिक्कत आ सकती है। इसलिये पहले ही अधिकारी सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करने में जुट गए हैं।
मुख्य अभियंता ने कहा कि सीएम ग्रिड की सड़कों को नई तकनीक से बनाने के लिये केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली से सुझाव मांगा गया है। संस्थान की  टीम जल्द ही शहर आकर सड़कों का भौतिक निरीक्षण करेगी।