June 16, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
कानपुर की बेटी और प्रयागराज में स्टेशनरी कारोबारी संदीप जायसवाल की पत्नी ज्योति शिवहरे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। ज्योति का शव फंदे से लटका मिलने पर घर में कोहराम मच गया। कमरे में उसका सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें लिखा है कि वह अपनी मर्जी से सुसाइड कर रही है। परेशानी में उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हालांकि ज्योति के मायके वालों ने उसकी हत्या करके शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है। अब सुसाइड नोट की भी जांच हो रही है।
शहर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मी टाकीज के पास माधव कुंज में रहने वाले संदीप जायसवाल का कापी किताब आदि का कारोबार है। सुसाइड करने वाली ज्योति कानपुर के नरवल की रहने वाली थी। संदीप और ज्योति की शादी 28 नवंबर 2024 को हुई थी।
कर्नलगंज पुलिस का कहना है कि जब ज्योति के शव का पोस्टमार्टम होगा तो मौत की वजह साफ हो जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

ज्योति के भाई प्रदीप शिवहरे का कहना है कि ज्योति का शव पंखे पर लटका पाया गया था। लेकिन बिना पुलिस को सूचना दिए ही उसे फंदे से उतार दिया गया।
ज्योति के मायके वालों का कहना है कि मामला संदिग्ध है। उसे मारकर लटकाया गया है। इसकी जांच की जाए। मृतका ज्योति तीन बहनों में सबसे छोटी थी। आरोप है कि शादी में लगभग 12 लाख रुपए खर्च हुए थे। शादी के बाद से ही उसे ससुराल वाले परेशान करते थे। आशंका है कि बहन को मारकर पंखे पर लटकाया गया है।