
संवाददाता
कानपुर। एक कॉलेज संचालक ने शिक्षिका के 6.50 लाख रुपए हड़प लिए। पीड़िता ने कॉलेज संचालक पर आर्थिक व मानसिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने लोगों के सामने उसे अपनी पत्नी बताते हुए बदनाम किया और शारीरिक संबंध बनाने का भी दबाव बनाया।
नौबस्ता निवासी शिक्षिका वर्तमान में रायबरेली में तैनात है। शिक्षिका के मुताबिक, वर्ष 1994-95 में पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात बर्रा विश्वबैंक निवासी कुंवर पाल सिंह यादव से हुई थी। वह दामोदर नगर स्थित कुंवर पाल के कॉलेज में पहले पढ़ा चुकी है।
इस दौरान कुंवर पाल ने बेटी की शादी के लिए 10 लाख रुपए उधार मांगे। उसने कई बार में 6.50 लाख रुपए ऑनलाइन खाते में ट्रांसफर कर दिए।
आरोप है कि संचालक ने उनकी पुरानी कार बिकवा कर नई कार अपने नाम फाइनेंस करा ली, जिसकी किस्तें वह भरती रहीं। पैसे वापस मांगने पर वह वह पांच साल तक टालमटोल करता रहा।
हनुमंत विहार एसओ राजीव सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।





