November 16, 2025

संवाददाता

कानपुर। आज राजकीय आई टी आई पांडु नगर में टाटा मोटर्स ने अपने लखनऊ और पंतनगर प्लांट के लिए जॉब और अप्रेन्टिशशिप के लिए अभ्यर्थीयों का चयन किया,

जिसमें लगभग 245 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा स्क्रीनिंग के उपरांत साक्षात्कार के लिए 205 अभ्यार्थियों का चयन किया गया। साक्षात्कार द्वारा लखनऊ प्लांट के लिए  60 का चयन अप्रेंटिसशिप हेतु व 40 का चयन जॉब टैम्परेरी वर्कमैन के लिए किया गया। पंतनगर प्लांट के लिए अप्रेंटिस हेतु  75 व जॉब हेतु 30 अभ्यार्थियों का चयन किया गया।

इस प्रकार कुल 205 का चयन जॉब व अप्रेंटिसशिप हेतु किया गया किया गया । चयनित अभ्यर्थियों को लगभग 13480 रुपए प्रति माह अप्रेंटिसशिप में स्टाइपेंड व टैम्परेरी वर्कमैन को लगभग 14827 रुपए सैलरी व अन्य सुविधाएं जैसे मेडिकल इंश्योरेंस, ट्रांसपोर्टेशन, यूनिफार्म, कैंटीन, शू, पीपीई किट, अटेंडेंस अवार्ड आदि सुविधाएं अलग से मिलेगी।

आईटीआई के नोडल प्रधानाचार्य हरीश कुमार मिश्रा ने चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

अप्रेंटिस प्रभारी अमित दीक्षित व प्लेसमेंट प्रभारी विवेक शुक्ला भी मौजूद रहे।