April 26, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  चौबेपुर में एक किसान ने जमीन के बयाने की वापसी न कर पाने को लेकर फांसी लगा ली। इंदलपुर जुगराज गांव के 45 वर्षीय विकल्प पाल उर्फ निर्मल पाल का शव रविवार सुबह गांव के बाहर शीशम के पेड़ पर लटका मिला।
विकल्प पाल ने पारिवारिक जमीन बेचने के लिए खरीददार से 52 हजार रुपए बयाने में लिए थे। लेकिन परिवार में जमीन बेचने पर सहमति नहीं बन सकी। बयाने के रुपए खर्च हो चुके थे और खरीददार रुपए वापस मांग रहा था। इसी परेशानी में उन्होंने यह कदम उठाया।
मृतक के परिवार में पत्नी रानी, तीन बेटियां आकांक्षा, स्वाति, आरती और एक बेटा अक्षय हैं। शनिवार रात खाना खाने के बाद वह घर पर सोने गए थे। रविवार सुबह खेतों की तरफ जा रहे ग्रामीणों ने शव को देखा और परिवार को सूचना दी।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और साक्ष्य जुटाए। थाना प्रभारी के अनुसार प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।