
आज़ाद संवाददाता
कानपुर । रिश्तों को तार तार करने वाले सौतले नाना को चकेरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपनी सौतेली नातिन के साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया। जहां से सुनवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।
चकेरी निवासी महिला के अनुसार सितंबर 2024 में उनकी बेटी कुछ दिनों के लिए अहिरवां निवासी नानी के यहां रुकने गई थी। महिला के मुताबिक वहां पर मां के सौतेले भाई भी थे। बेटी का वो नाना लगता है। उसने संबंधों का लिहाज भी नहीं रखा और मौका पाकर बेटी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया। इस दौरान बेटी गर्भ से हो गई।
आरोपी ने उसका बहला फुसलाकर गर्भपात भी करा दिया । गर्भपात करवाने से जब बेटी की हालत बिगड़ी तब जाकर परिवार को घटना की जानकारी हुई।
महिला के मुताबिक तब वो बेटी को लेकर पुलिस के पास गई। पहले पुलिस घटना को मानने को तैयार नहीं थी। फिर उनको सबूत दिखाए गए, वहीं बेटी ने भी घटना को लेकर पुलिस को बयान दिए। उसके बाद मामला दर्ज हुआ।
चकेरी इंस्पेक्टर संतोष शुक्ला ने बताया कि आरोपी को अहिरवां से गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। इस मामले में और भी सबूत जुटाए जा रहे हैं।