January 21, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
बिधनू के जामू गांव में गोली लगने से 16 साल की श्रेया की संदिग्ध मौत के मामले में पूछताछ के दौरान पिता ने अपना बयान बदल लिया है। पहले रंजिश में मर्डर की बात कहने वाले पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने गोली मारकर सुसाइड किया है।
पुलिस ने तमंचे को लेकर पूछताछ की तो पिता गोल-मोल जवाब देने लगे, बाेले की तमंचा फेंक दिया है। फिलहाल पुलिस पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एडीसीपी साउथ ने जल्द ही मर्डर केस का खुलासा करने की बात कही है।
एडीसीपी वेस्ट महेश कुमार ने बताया कि बिधनू थाना क्षेत्र के जामू में 6 दिसंबर की दोपहर को ग्यारहवीं में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा श्रेया की घर में गोली लगने से मौत हुई थी। पिता ने गांव के युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने जांच की तो जहां पर गोली मारने की बात कही गई थी वहां पर खून का एक बूंद भी नहीं मिला। तलाशी के दौरान घर से एक तमंचा बरामद हुआ। जिस समय छात्रा की मौत हुई घर में लगे सीसीटीवी बंद कर दिए गए थे। पिता और मां के अलग-अलग बयान से पिता विनय सिंह चंदेल की भूमिका संदिग्ध हो गई। पुलिस ने बेटी की मौत के चलते उन्हें हिरासत में नहीं लिया। लेकिन पोस्टमार्टम और फिर अंतिम संस्कार होने के बाद विनय सिंह चंदेल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
पूछताछ के दौरान विनय सिंह चंदेल ने पुलिस से कहा है कि मेरी बेटी श्रेया ने पड़ोसियों से प्रताड़ित होकर गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। जब पुलिस ने सवाल किया कि बंदूक कहां गई तो पिता बोला कि तमंचा उसने फेंक दिया है। इसके बाद पुलिस ने फिर पूछा कि अगर बेटी ने सुसाइड किया था तो घर का सीसीटीवी क्यों बंद कर दिया, गोली लगने के बाद खून क्यों साफ किया गया…? इस तरह के सवालों पर विनय कोई सटीक जवाब नहीं दे सका। फिलहाल पुलिस विनय को ही संदिग्ध मानकर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पेट में गोली लगी है। पेट से लेकर रीढ़ तक 20 छर्रे फंसे मिले। इससे आशंका है कि सामने से गोली मारी गई है। सुसाइड की आशंका बेहद कम है।
डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि छात्रा की मौत के बाद मौके पर फोरेंसिक टीम जांच करने पहुंची थी। इस दौरान मृतक छात्रा, उसके पिता विनय सिंह चंदेल और छात्रा की मां के हाथों का जीएसआर टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था। इसकी जल्द रिपोर्ट आ सके इसलिए कन्नौज लैब भेजा गया है। गन शॉट रेसीड्यू रिपोर्ट से यह पता चल जाता है कि आखिर किसके हाथ से गोली चली। फायरिंग के दौरान हाथ में बारूद के कण आ जाते हैं। फोरेंसिक टीम हाथ का सैंपल लेती है और जांच से साफ हो जाएगा कि आखिर किसके हाथ से गोली चली।
पुलिस के मुताबिक विनय ने बताया है कि बेटी ने आत्महत्या की, हालांकि कहानी में संदेह है, तमंचा बरामद नहीं किया जा सका है। अगर पुलिस आत्महत्या मानकर आगे बढ़ती भी है तो भी परिवार तमंचा गायब करने, सीसीटीवी बंद करने, दूसरे पर गलत आरोप लगाने, अवैध तमंचा घर पर रखने, घटना स्थल से शव को हटाने का दोषी माना जाएगा। 

एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार ने बताया परिजन पहले पड़ोसी पर घर में घुसकर हत्या करने का आरोप लगा रहे थे, अब पड़ोसियों द्वारा प्रताड़ना से तंग आकर बेटी के आत्महत्या की बात कह रहे हैं।
पुलिस ने घर के बाहर लगे कैमरे के फुटेज खंगाले तो 10 बजकर 30 मिनट पर विनय घर से बाहर जाता हुआ दिखाई दिया। 10 बजकर 45 मिनट पर श्रेया बाहर आई, एक पड़ोसी युवक भी दिखाई दिया। दो मिनट बाहर रहने के बाद श्रेया अंदर चली गई। घर के पीछे धुंधली तस्वीर किसी महिला की भी आई है। 11 बजकर 15 मिनट पर तेज चाल में विनय घर के अंदर घुसता हुआ कैद हुआ है। फिर कैमरा बंद हो गया। पुलिस के मुताबिक विनय ने बताया कि कैमरा उसी ने बंद किया था।