November 18, 2025

संवाददाता

कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर ने अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए वियतनाम के प्रतिष्ठित दो विश्वविद्यालयों  हूटेक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एवं यूईएफ यूनिवर्सिटी ऑफ इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंस के साथ एक सहयोग समझौता ज्ञापन पर आज लखनऊ स्थित राजभवन में औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किए। 

यह ऐतिहासिक कार्यक्रम उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम श्रीमती आनंदीबेन पटेल की गरिमामयी उपस्थिति एवं पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुआ।

सीएसजेएम विश्वविद्यालय, कानपुर की ओर से इस एमओयू पर हस्ताक्षर कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने किए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव राकेश कुमार मिश्रा, डीन – अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं शैक्षणिक सहयोग प्रो. सुधांशु पांड्या, डीन अकादमिक प्रो. ब्रिष्ठी मित्रा, तथा स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉ. आलोक कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

वहीं, हूटेक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी की ओर से एमओयू पर हस्ताक्षर वाइस प्रेसिडेंट प्रो. गुयेन थान फुओंग ने किए। यूईएफ यूनिवर्सिटी ऑफ इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंस की ओर से प्रेसिडेंट गुयेन थान जियांग एवं वाइस प्रेसिडेंट न्गो मिन्ह हाई ने हस्ताक्षर किए।

इस एमओयू के अंतर्गत तीनों विश्वविद्यालयों के बीच शैक्षणिक और अनुसंधान गतिविधियों को सशक्त बनाने के लिए सहयोग किया जाएगा। इसमें फैकल्टी एवं छात्र विनिमय कार्यक्रम, संयुक्त शोध परियोजनाएँ, शैक्षणिक कार्यशालाएँ, सेमिनार, प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा नवाचार को बढ़ावा देने हेतु संयुक्त पहलें शामिल हैं। यह सहयोग न केवल विद्यार्थियों और शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय एक्सपोज़र प्रदान करेगा, बल्कि भारत और वियतनाम के बीच शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को भी मजबूत करेगा।

कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने इस अवसर पर कहा कि यह समझौता छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। इससे हमारे विद्यार्थियों को वैश्विक मंच पर उत्कृष्ट शैक्षणिक अवसर प्राप्त होंगे और विश्वविद्यालय की अंतरराष्ट्रीय साख और भी सुदृढ़ होगी।

महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह समझौता भारत-वियतनाम के शैक्षणिक रिश्तों को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा।