June 16, 2025

आज़ाद संवाददाता

कानपुर। भारत सेवक समाज, कानपुर मंडल ने एक चिंतन गोष्ठी एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन लेनिन पार्क स्थित पानी टंकी परिसर, कानपुर में किया। गोष्ठी में वक्ताओं ने शिक्षा: सशक्त समाज की आधारशिला विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। यह विचार विमर्श वर्तमान समय में शिक्षा की बदलती भूमिका, नवाचार, डिजिटल युग में शिक्षा की प्रासंगिकता और विशेष रूप से बालिकाओं की शिक्षा पर केंद्रित रहा, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के महत्व पर गहन विचार-विमर्श करना तथा समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना रहा। सीमा अग्रवाल ने कहा बालिकाओं में शिक्षा की वर्तमान स्थिति इस बात का संदेश देती है कि बेटियां न केवल शिक्षा में आगे बढ़ रही हैं, बल्कि देश के उज्ज्वल भविष्य की प्रतिनिधि भी हैं।इसके  बाद हुए प्रतिभा सम्मान के अंतर्गत वर्ष 2025 की इंटर परीक्षा में उत्तर प्रदेश में आठवां एवं कानपुर महानगर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली जीविका श्रीवास्तव के साथ उत्तर प्रदेश में सोहलवां और कानपुर नगर में सातवां स्थान प्राप्त करने वाली ईशिका श्रीवास्तव को संस्था द्वारा सम्मानपत्र, मोमेंटो और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के मंडल अध्यक्ष सुखवीर सिंह मलिक द्वारा तथा संचालन संयोजक एडवोकेट आर.पी. श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर आयकर अधिकारी एवं महामंत्री शरद प्रकाश अग्रवाल, कवियत्री एवं सिविल डिफेंस की डिवीजनल वार्डन सीमा अग्रवाल, जीविका के पिता नीरज श्रीवास्तव, भाजपा कौशलपुरी के मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, वार्ड अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव, रेवतीशरण, स्वाती गुप्ता, वीरेंद्र सिंह वर्मा, बीएल गुलाबिया आदि अनेक विशिष्ट गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *