आ स. संवाददाता
कानपुर। बिठूर थानाक्षेत्र के एक मेडिकल कॉलेज की छात्रा को सहपाठियों ने बैडटच किया। छात्रा ने विरोध किया तो साथी छात्रों ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। डरी हुई छात्रा ने तीन बार आत्महत्या का प्रयास किया। उसने कॉलेज जाना छोड़ दिया है। बिठूर थाने में पिता की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बिठूर पुलिस के मुताबिक मामले में जांच की जा रही है।
मंधना बिठूर स्थित एक मेडिकल कॉलेज में बीफार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है। इंस्पेक्टर बिठूर के मुताबिक सितम्बर 2024 में छात्रा के साथ पढ़ने वाले तीन सहपाठियों ने अपने किराए के कमरे में तीन छात्राओं को मैगी पार्टी में बुलाया था।
इस पार्टी में जाने के बाद छात्रा ने कॉलेज जाना छोड़ दिया था। जब तीन माह बीत गए और परिजनों ने इस बीच कई बार छात्रा से कॉलेज न जाने का कारण पूछा तो वो टालमटोल करती रही। परिजनों ने थोड़ा दबाव बनाया तब छात्रा ने आपबीती सुनाई।
परिजनों का आरोप है कि मैगी पार्टी में छात्रा के साथ सहपाठियों ने गंदी हरकत की थी। उससे बैडटच किया था। आरोप है कि कॉलेज न जाने के दौरान छात्रा ने तीन बार सुसाइड का प्रयास भी किया। पहले तो परिवार वाले लोकलाज के डर से इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने को तैयार नहीं थे। मगर बेटी के बार बार आत्महत्या का प्रयास करने के कारण उन्होंने बिठूर थाने में उसके तीनों सहपाठियों के खिलाफ तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई है।
इंस्पेक्टर बिठूर के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। कॉलेज प्रबंधन से बात करने पर पता चला है कि उन तीनों सहपाठियों को कॉलेज से टर्मिनेट कर दिया गया है। विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।