June 20, 2025

संवाददाता
कानपुर।
2 माह बाद फिर से रिमझिम इस्पात कंपनी पर स्टेट जीएसटी की टीमों ने छापेमारी की है। इससे पहले फरवरी माह में आयकर विभाग की टीमों ने कार्रवाई की थी। कानपुर समेत 4 शहरों में स्थित कंपनी की फैक्ट्री और ऑफिस में छापेमारी की गई है।
छापेमारी के दौरान टैक्स चोरी समेत तमाम वित्तीय गड़बड़ी की शिकायत पर की गई कार्रवाई जारी है। विभागीय अधिकारियों ने कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की बात स्वीकारी है। हालांकि आगे कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।
स्टेट जीएसटी सूत्रों के मुताबिक इस्पात कंपनी के कानपुर स्थित फजलगंज, आजाद नगर समेत आधा दर्जन ठिकानों पर एसजीएसटी की टीमें ने एक साथ पहुंची। सूत्रों के अनुसार हमीरपुर के भरूवा सुमेरपुर स्थित फैक्ट्री में सबसे पहले टीम पहुंची।
हमीरपुर में मिले इनपुट के आधार पर कानपुर के अलावा उन्नाव, जौनपुर के अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई की गई।
छापेमारी में लगे अधिकारियों के अनुसार, बड़े स्तर पर टैक्स चोरी के अलावा मुनाफा की जानकारी छिपाना, बोगस पर्चों पर कारोबार करने समेत कई वित्तीय धांधली सामने आई हैं। 

विभाग सभी ठिकानों पर दस्तावेजों संग इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों की भी जांच पड़ताल में जुटा हुआ है। कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के पासवर्ड नहीं मिलने पर विभाग को जांच में समस्या आ रही है।
इस्पात कंपनी की हमीरपुर स्थित फैक्ट्री में आयकर की टीम भी पहुंची थी। हालांकि आयकर के पहुंचने के पीछे 6 महीने पहले हुई कार्रवाई को जोड़ा गया था।

उस वक्त विभाग ने कई दस्तावेजों के अलावा संपत्तियों को अपने कब्जे में लेकर सील किया था। आयकर की टीम कई घंटे तक फैक्ट्री में रही थी।
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले की औद्योगिक नगरी में संचालित रिमझिम इस्पात फैक्ट्री में एक बार फिर स्टेट जीएसटी की टीम ने छापेमारी की है।
पिछले 36 घंटे से टीम के अफसर फैक्ट्री में डेरा डालकर रिकार्ड खंगालने में जुटे हैं। इस कार्रवाई से फैक्ट्री प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है। छह महीने पहले भी टीम ने 100 घंटे से ज्यादा समय तक लगातार छापेमारी करके टैक्स चोरी पकड़ी थी।