April 26, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  कल्याणपुर इलाके में रहने वाले युवक ने इंस्टाग्राम में अपनी कुछ फोटो और वीडियो पोस्ट की है,  जिसमें उसने पुलिस का लोगो लगी कैप पहन रखी है। वह असलहों का प्रदर्शन भी कर रहा है। कल्याणपुर पुलिस के मुताबिक मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
कल्याणपुर की आवास विकास 3 में रहने वाले एक युवक ने इस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो पोस्ट की है । इसमें तीन वीडियो शामिल है और दो फोटो है। एक फोटो में युवक ने पुलिस का लोगो लगी कैप लगा रखी है। दूसरी फोटो में वह बंदूक के साथ दिखाई दे रहा है। जो वीडियो वायरल हुए हैं उनमें असलहों का जबरदस्त प्रदर्शन किया गया है।
उसका पहला वीडियो 44 सेकेंड का है। जिसमें मिर्जापुर सीरीज का डॉयलॉग बोला जा रहा है। इसमें पिस्टल का प्रदर्शन किया गया है। वहीं दूसरा वीडियो 26 सेकेंड का है। जिसमें युवक पिस्टल का प्रदर्शन कर रहे हैं और एक अन्य युवक का कार की डिक्की पर सिर रखकर उसकी कनपटी पर पिस्टल लगा देता है।
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पाण्डेय के मुताबिक फोटो और वीडियो की जानकारी मिली है। मामले में जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।