January 21, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
नगर के प्राइम लोकेशन में स्वरूप नगर की एक जमीन रियल स्टेट कारोबारी व गैस एजेंसी संचालक को  दिखाकर पंद्रह लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया। कारोबारी को स्वरूप नगर इलाके में एक स्कूल के पास जमीन दिखाई गई। फिर उन्हें झांसे में लिया गया कि रुपए के भुगतान के बाद रजिस्ट्री की जाएगी। लेकिन रुपए देने के बाद जमीन दिलाने वाले दलाल के स्वर बदल गए। जमीन न मिलने पर जब उससे रुपए वापस मांगे तो उसने कारोबारी के खिलाफ सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी सूचनाएं प्रसारित करना शुरू कर दिया। कारोबारी ने स्वरूप नगर थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
तिलक नगर स्थित रतन कैसल अपार्टमेंट निवासी अनिल लाल चंदानी रियल स्टेट कारोबारी है और उनकी ममता गैस एजेंसी भी है। उनके मुताबिक बगदौधी कछार मंधना निवासी जमीनों के दलाल करने राजे कुमार गुप्ता उर्फ छोटू ने उन्हें स्वरूप नगर स्थित एक जमीन खरीदने का प्रस्ताव दिया था। राजेश ने उन्हें जानकारी दी कि जमीन बजाज साहब की है जो लगातार उनके सम्पर्क में हैं। उन्हें रुपयों की आवश्यकता है जिसके कारण वह अपनी जमीन बेच रहे हैं।
राजेश ने उक्त जमीन का सौदा कराने का आश्वासन दिया इसके बाद राजेश ने कारोबारी से कहा कि पंद्रह लाख रुपए लेकर चलिए और जमीन देख लीजिए। जमीन पसंद आने पर पैसा वहीं पर जमीन मालिक को सौंप दिया जाएगा। उसकी बात मानते हुए कारोबारी ने पंद्रह लाख रुपए लिए और कानपुर विद्या मंदिर के पास जमीन देखने पहुंच गए। कारोबारी के मुताबिक उन्हें जमीन पसंद आई। उसी समय आरोपी ने रुपए देने को कहा, तथा उसने जल्द रजिस्ट्री कराने की बात कही। कारोबारी ने रुपए दे दिए।
कारोबारी के मुताबिक कुछ समय बीत जाने के बाद रजिस्ट्री की बात पर आरोपी टालमटोल करने लगा। फिर कुछ समय बाद बोला कि जमीन मालिक ने जमीन बेचने से मना कर दिया है। जब कारोबारी ने रुपए वापस मांगे। तो आरोपी ने लौटाने से भी मना कर दिया।

जब राजेश पर पैसा देने का दबाव बनाया गया तो उसने कारोबारी के खिलाफ सोशल मीडिया पर शर्मिंदा करने वाली पोस्ट की साथ ही उनकी सामाजिक छवि को भी धूमिल करने का प्रयास किया। जब कारोबारी ने विरोध किया तो आरोपी ने गालियां और जान से मारने की धमकी दी।
इंस्पेक्टर स्वरूप नगर के मुताबिक तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले में जांच करने के साथ आगे की कार्रवाई की जाएगी।