
आ स. संवाददाता
कानपुर। औद्योगिक इकाइयों द्वारा कृषि के लिए दी जाने वाली अनुदानित यूरिया के दुरुपयोग को रोकने के लिए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला प्रशासन ने दो टीमों का गठन कर रनियां और जैनपुर औद्योगिक क्षेत्र में छापेमारी की।
पहली टीम में जिला कृषि अधिकारी डॉ. उमेश कुमार गुप्ता, उपायुक्त उद्योग मोहम्मद साउद और उप जिलाधिकारी अकबरपुर शामिल थे।
इस टीम ने रनियां क्षेत्र की आरती डिस्टिलरी, कामधेनु कैटिल फीड प्राइवेट लिमिटेड, कुशल फूड्स प्राइवेट लिमिटेड और रूचि ऑर्गेनिक लिमिटेड का निरीक्षण किया। आरती डिस्टिलरी में टेक्निकल ग्रेड यूरिया मिला, जिसका नमूना लिया गया। रूचि ऑर्गेनिक में 12.9 क्विंटल अनुदानित यूरिया मिला, जिसे सील कर प्रोडक्ट मैनेजर सुमित को सौंप दिया गया।
दूसरी टीम में जिला कृषि रक्षा अधिकारी राम नरेश, सहायक प्रबंधक उद्योग हिमांशु भट्ट और तहसीलदार अकबरपुर शामिल थे।
इस टीम ने जैनपुर क्षेत्र में नैरोलेक फैक्ट्री, प्राइम एवियन फीड, कान्हा डिटरजेंट और नमस्ते इंडिया फूड्स का निरीक्षण किया। नमस्ते इंडिया फूड्स में 30 बोरी अनुदानित यूरिया और 48 बोरी अनुदानित डीएपी मिला, जिसे सील कर कंपनी के एजीएम अर्पित गर्ग को सौंप दिया गया। यहां से भी यूरिया और डीएपी के नमूने लिए गए हैं।
प्रशासन के अनुसार, किसी भी औद्योगिक इकाई द्वारा अनुदानित यूरिया का गैर-कृषि कार्यों में उपयोग पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।