
आ स. संवाददाता
कानपुर। प्राचीन कुड़नी धाम हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भोर से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। मंदिर समिति और प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की ।
नरवल तहसील के कुड़नी गांव में स्थित यह मंदिर करीब 500 वर्ष पुराना है। इस मंदिर की ख्याति पूरे देश में है। यहां हनुमान जी सात रूपों में विराजमान हैं। मंदिर में मंगलवार और शनिवार को विशेष पूजा होती है। भक्तों का विश्वास है कि यहां की गई प्रार्थना जरूर पूरी होती है। मंदिर की सबसे बड़ी मान्यता है कि निःसंतान दंपति की सूनी गोद भर जाती है।
मंदिर परिसर में श्रद्धालु जय हनुमान के जयकारे लगा रहे थे । भक्तिमय माहौल में लोग घंटों कतार में खड़े होकर दर्शन कर रहे थे। गांव के साथ-साथ आसपास के जनपदों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे ।