July 15, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
मध्य प्रदेश के दतिया में आयोजित हुई द्वितीय ब्रेन मास्टर नेशनल ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया था । इसमें पूरे देश से  कुल 426 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता में कानपुर शहर के कुल 18 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में 9 राउंड खेले गए। कानपुर के कमला टॉवर निवासी प्रशांत पांडेय ने पूरे 9 राउंड की प्रतियोगिता खेली, जिसमें से उन्होंने 8 राउंड में जीत दर्ज करते हुए पहले स्थान पर जगह बनाई। इस प्रतियोगिता में उन्हें 50 हजार का पुरस्कार दिया गया।
दतिया मध्य प्रदेश में आयोजित इस प्रतियोगिता में 11 लाख रुपए की नगद पुरस्कार राशि रखी गई थी। प्रतियोगिता में अनरेटेड खिलाड़ियों में कानपुर के प्रशांत पांडेय सबसे आगे रहे। प्रशांत पांडेय को उनकी इस उपलब्धि पर कानपुर चेस एसोसिएशन के पदाधिकारी ने बधाई दी है।