November 16, 2025

संवाददाता
कानपुर।
नगर के 29 केंद्रों पर शनिवार को पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए भर्ती परीक्षा संपन्न हो गई। दो दिन तक चलने वाली इस परीक्षा के लिए शहर में कुल 29 केंद्र बनाए गए थे। दूसरे दिन रविवार को 7,680 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर सिलेबस से ही आया था। प्रयागराज से आए अभ्यर्थी ने बताया कि कंप्यूटर के सवाल सिलेबस से थे। इसके अलावा गणित व रीजनिगं को मॉडरेट बताया। लखनऊ से आए दूसरे अभ्यर्थी ने पेपर को एवरेज बताया। अयोध्या से आए दीपक वर्मा ने बताया कि एग्जाम बेहतर गया है। अब परिणाम आने का इंतजार है।
सभी परीक्षा केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया। केंद्र पर आने वाले अभ्यर्थियों की सबसे पहले पुलिस ने तलाशी ली। उसके बाद रेटिना चेक की गई, फोटो क्लिक हुई उसके बाद मेटल डिटेक्टर से जांच व प्रवेश पत्र से मिलान के बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। 

पुलिस ने जूता व मोजा पहनकर आए अभ्यर्थियों के जूते और मोजे दोनों उतरवाकर चेकिंग की। विभाग ने स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, परीक्षा सहायक और सहायक केंद्र व्यवस्थापक तैनात किया था। 

दूसरे दिन रविवार को पुलिस उपनिरीक्षक गोपनीय, सहायक उपनिरीक्षक लिपिक और सहायक उपनिरीक्षक लेखा पदों के लिए परीक्षा होगी। 

दूसरे दिन की परीक्षा 19 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। रविवार को सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक परीक्षा होगी।