November 18, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  बिल्हौर के उत्तरीपुरा ग्राम पंचायत के ग्राम बदन नवादा से मदर गांव तक जाने वाली डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क पर कई वर्षों से कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ है। पुरानी खड़ंजा सड़क अब गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, जिससे ग्रामीणों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों राम जी, मंगल सिंह, अब्दुल कलाम, शिव शंकर, असलम, दयाराम, शिवचरण, बालक राम, राधा, आरती, रामकृष्ण, शंभू, बसंतू और महेश चंद्रपाल ने बताया कि सड़क पर गड्ढे एक से डेढ़ फीट गहरे हो गए हैं। इन गहरे गड्ढों के कारण कई राहगीर गिरकर घायल हो चुके हैं।
इस संबंध में ग्राम प्रधान चंद्रभान ने जानकारी दी कि उन्होंने कई बार उच्च अधिकारियों को सड़क की खराब स्थिति से अवगत कराया है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कराया जाए।
वहीं, समाजसेवी मंगल सिंह चंदेल ने बताया कि विधायक राहुल बच्चा ने इस सड़क को बजट में शामिल कराया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही ग्रामीणों को नई और पक्की सड़क मिल सकेगी, जिससे उनकी समस्या का समाधान होगा।