
आज़ाद संवाददाता
कानपुर। न्यायालय से विभिन्न आपराधिक मामलों में सजा पाए 24 बंदियों को रविवार को इटावा सेन्ट्रल जेल ट्रांसफर कर दिया गया। इसमें बसपा नेता पिंटू सेंगर पर हमला करने वाले शातिर पप्पू स्मार्ट और सऊद अख्तर भी शामिल है। दोनों को कोर्ट ने कुछ समय पूर्व ही दस साल व आठ साल की सजा सुनाई है। जेल अधीक्षक डा. बीडी पाण्डेय ने बताया कि सभी बंदी सजा पा चुके हैं, इस कारण उन्हें सेन्ट्रल जेल इटावा शिफ्ट किया गया है। कानपुर जिला जेल में अंडर ट्रायल बंदियों को रखा जाता है।
पिंटू सेंगर हत्याकांड की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने बीती 22 अप्रैल को सऊद अख्तर को 8 साल और 23 अप्रैल को पप्पू स्मार्ट को 10 साल की सजा सुनाई थी। शातिर पप्पू स्मार्ट पिंटू सेंगर हत्याकांड में मुख्य आरोपी है।
जेल अधीक्षक डा. बीडी पाण्डेय ने बताया कि पहले सजायाफ्ता मुजरिमों को फतेहगढ़ सेन्ट्रल जेल भेजा जाता था, मगर अब इटावा में नई सेन्ट्रल जेल बन गई है। इस कारण सजायाफ्ता मुजरिमों को अब इटावा सेन्ट्रल जेल भेजा जाता है।
जेल अधीक्षक ने बताया कि 1.5 साल पहले ही सेन्ट्रल जेल इटावा का संचालन शुरू हुआ है।