
संवाददाता
कानपुर। दो दिनों से हो रही बेमौसम बारिश और सर्द हवाओं ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। इस बारिश के कारण धान की कटाई, मड़ाई और आलू की बुवाई का काम रुक गया है। राई की फसल पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका जताई जा रही है।
शिवराजपुर के नादिया गांव के जगदीश त्रिवेदी, सखरेज के अखिल सिंह, डोडवा के राघव मिश्रा और धीमउ के राममोहन जैसे किसानों ने बताया कि कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है। इससे खेतों में कटी पड़ी धान की फसल और राई की फसल को नुकसान पहुंचने का डर है, और आलू की बुवाई भी बाधित हुई है।
कृषि रक्षा इकाई, बिल्हौर के तहसील प्रभारी उमाशंकर यादव ने बताया कि यह बारिश फसलों के लिए हानिकारक है। उन्होंने किसानों को अपनी फसलों के बचाव के लिए उचित उपाय करने की सलाह दी है।





