आ स. संवाददाता
कानपुर। देश के प्राचीनतम खेलों में शुमार शतरंज के प्रचार प्रसार के लिए कानपुर शतरंज एसोसिएशन ने पूरी तरह से बीडा उठा लिया है। कानपुर शतरंज एसोसिएशन इस खेल में महिलाओं को भी शामिल कर उनको महारथ प्रदान करने का संकल्प ले चुका है। इसके लिए वह केवल महिलाओं के लिए ही शतरंज प्रतियोगिता 18 जनवरी को आयोजित करने जा रहा है। ये जानकारी कानपुर शतरंज एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव की ओर से साझा की गयी है। उनके मुताबिक महिलाओं की यह प्रतियोगिता पूरी तरह से शुल्क विहीन रखी गयी है। उन्होंने बताया कि नगर में शतरंज के खिलाड़ी अपने खेल से सबका ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। इसमें अभिभावकों का बहुत बड़ा योगदान है।एसोसिएशन इस वर्ष के प्रथम महीने में प्रतियोगिता के माध्यम से अब महिला प्रतिभागियों को इस खेल में निपुण बनाने का काम करेगा। जिसके अंतर्गत 18 जनवरी 2025 को केवल महिला वर्ग की विभिन्न आयु वर्गों की शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन होगा । प्रत्येक वर्ग में प्रथम चार स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र वितरित कर जाएंगे।
इसमें स्कूल, कॉलेज, विद्यालय विश्वविद्यालय, ऑफिस व अन्य किसी संस्था आदि की महिला प्रतिभागी अपने-अपने वर्गों में 7, 9,11,14,17 ,19 वर्ष से कम एवं ओपन प्रतियोगिता में भाग ले सकती है।सचिव की ओर से यह अपील की गयी है कि जिन स्कूल, विद्यालय में या परिचितों में कोई महिला खिलाड़ी शतरंज खेलना चाहती है तो उसके लिए ये एक शानदार प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है।प्रतियोगिता में शामिलहोने और उसके बारे में जानकारी प्राप्तर करने के लिए सचिव दिलीप श्रीवास्तव से संपर्क कर सकते हैं।