November 16, 2025

संवाददाता
कानपुर।
बिल्हौर कस्बे के अशफाक उल्ला नगर में दबंगो ने गाली-गलौज के विरोध में कहर बरपाया। बात इतनी बढ़ी कि लाठी-डंडे चल गए और चाचा-भतीजा लहूलुहान हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
अशफाक उल्ला नगर निवासी जुनैद पुत्र शकील ने बताया कि रात करीब नौ बजे वह अपने चाचा गुड्डू खां उर्फ रफी मोहम्मद के साथ दुकान पर बैठे थे। तभी मोहल्ले के शमशाद उर्फ मुन्ना, शादाब, नौशाद पुत्र भग्गा व नन्ना पुत्र मखऊ वहां पहुंचे और बिना वजह गाली-गलौज करने लगे।
जब चाचा-भतीजे ने विरोध किया तो आरोपियों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि आरोपी पहले भी झगड़ा कर चुके हैं। 

हमले के दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे घटना ने तूल पकड़ लिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी बिल्हौर भेजा, जहां डॉक्टरों ने गुड्डू खां की हालत नाजुक देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक बिल्हौर ने बताया कि तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला व धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।