January 21, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री क्षय रोग मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक एवं वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्या डा. वंदना पाठक द्वारा क्षय रोगियों को पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल हॉल में किया गया। 

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि  विश्वविद्यालय समाज सेवा एवं जन कल्याण की विभिन्न गतिविधियां समय-समय पर संचालित करता रहता है। इसी श्रृंखला में आज का यह पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन एवं प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सम्पन्न हो रहा है।

उन्होंने इसके सफल क्रियान्वयन के लिए नोडल अधिकारी डा. वर्षा प्रसाद एवं सहायक नोडल अधिकारी डा. दिग्विजय शर्मा सहित सहयोगी सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। 

वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्या डा. वंदना पाठक  ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि क्षय रोग में औषधि के साथ-साथ संतुलित पोषक आहार का भी विशिष्ट महत्व है। कई बार पोषणयुक्त आहार के अभाव में भी रोगी को सम्यक लाभ नहीं मिलता है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह पोषण पोटली रोगियों के स्वास्थ्य लाभ में काफी सहायक सिद्ध होगी। 

संस्थान के निदेशक एवं सहायक नोडल अधिकारी डा. दिग्विजय शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं अधिकारियों ने मरीजों को गोद लेने, उनको पुष्टाहार वितरण एवं भावनात्मक सहयोग देने में उत्साह पूर्वक भाग लिया। 

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा.वर्षा प्रसाद ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में – टी.बी. हारेगा, भारत जीतेगा – के अर्न्तगत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के नेतृत्व में 100 क्षय रोगियों को विश्वविद्यालय परिसर के अधिकारी एवं शिक्षकों द्वारा गोद लिया गया है।