February 7, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  साढ़ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है। युवकों ने शराब पीने के बाद हुई कहासुनी में हुए विवाद में युवक के सिर पर डंडे से कई वार कर पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी। युवक की मौत होने के बाद आरोपी वहां से भाग निकले। 

परिजनों की सूचना पर पहुंची साढ़ पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए है। इसके साथ ही युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया  है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
साढ़ थाना क्षेत्र के सचौली गांव के 45 वर्षीय मजदूर राजेश की शराब पीने के दौरान हुए विवाद में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक अपने तीन बच्चों और मां शिवरानी के साथ रहता था और मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था।

राजेश अपने पड़ोसी शहजादे और धीरज कुरील के साथ शराब पी रहा था, इसी दौरान उनमे कहासुनी हुई, जो विवाद में बदल गई। आरोपियों ने पहले राजेश की पिटाई की और फिर डंडे से उसके सिर पर कई वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। हत्या के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
परिजनों की सूचना पर पहुंची साढ़ पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। इसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

थाना प्रभारी अवनीश सिंह के अनुसार, पड़ोसियों से घटना की जानकारी ली गई है और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।