December 10, 2024
कानपुर। ग्रीनपार्क में विजिटर गैलरी में बनाया गया रेस्टोरेन्ट  अब उसके लिए मुसीबत बन गया है , उसके निर्माण के बाद से ही स्टे्डियम की दर्शक क्षमता का हास्‍ हो गया है। नगर के सांसद रमेश अवस्थी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से स्टे्डियम में अवैद्य रूप से चलाए जा रहे रेस्टोरेन्ट  की शिकायत दर्ज करवायी है। यही नही उन्होंने स्टेडियम में रेस्टोरेन्ट चलाने और खुलवाने वालों के खिलाफ जांच की भी मांग की है। मर्चेंट चैंबर हाल में बैठक के बाद सांसद, विधायकों के अलावा अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था को लेकर नवीन सभागार में समीक्षा बैठक की। इस दौरान सांसद रमेश अवस्थी ने ग्रीनपार्क में हो रहे अवैध कब्जे की शिकायत की। सांसद ने मुख्यमंत्री से कहा कि ग्रीन पार्क में अवैध तरीके से बड़े-बड़े रेस्टोरेंट खोल दिए गए हैं। जिससे खिलाड़ियों को खेलने और रहने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पा रही है।सांसद ने शहर में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट का भी मुद्दा उठाया। जिस पर मुख्यमंत्री ने मंडलायुक्त और नगर आयुक्त को कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा। वहीं सांसद ने लालइमली को फिर शुरू करने की घोषणा को लेकर मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया।मुख्यमंत्री के सामने सबसे पहले डीएम राकेश कुमार सिंह ने विकास कार्यों की प्रेजेंटेशन दी। इसके बाद पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने कानून व्यवस्था को लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत की। सूत्रों के मुताबिक अवनीश दीक्षित पर की गई कार्रवाई की जानकारी भी पुलिस कमिश्नर ने मुख्यमंत्री को दी।बैठक में महापौर प्रमिला पांडेय ने सीएम के सामने तीन मुद्दे उठाए। जिसमें पी रोड पर निर्माणाधीन अवैध कब्जे का मुद्दा उठाया। एक बिल्डर  द्वारा सैकड़ों साल पुराने धर्मशाला जिसमें प्राचीन राधा कृष्ण जी का मंदिर था, उसको गिराकर वहां पर अवैध दुकानें बनाई जा रही हैं।कल्याणपुर थाने के करीब अति प्राचीन सोमनाथ मंदिर के तालाब की जगह पर हुए अवैध कब्जे का मामला भी मेयर ने उठाया। फ्लाईओवर के नीचे हो रहे अवैध कब्जे होने का मामला मेयर ने उठाया। मेयर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी मांगों पर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।मुख्यमंत्री  को प्रोटोकॉल के हिसाब से दोपहर 1.50 पर सरसैया घाट स्थित सभागार में पहुंचना था लेकिन वो 2.25 बजे सभागार में पहुंचे थे। उन्होने करीब 4.10 बजे तक समीक्षा बैठक की। जिसमें जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने प्रोजेक्टर के माध्यम से शहर के बड़े विकास कार्यों की पीपीटी दिखाई।जिसमें शहर के मेट्रो के काम, सड़क, पुल, स्वच्छ भारत मिशन फेस-2, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प आदि कराए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। साथ थी जनता दर्शन के दौरान के दौरान शहर के धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों को सुंदरीकरण कराने के लिए चल रहे कार्यों को दिखाया गया।इसके बाद नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने नगर निगम के द्वारा बनाए जा रहे कूड़ा घर, ग्रीन बेल्ट एवं नाला सफाई और स्ट्रीट लाइटों, रामादेवी चौराहे से हटाया गया अतिक्रमण, स्मार्ट सिटी के तहत कराए गए कार्यों की जानकारी दी। इसके बाद केडीए ने योजनाओं के तहत बनाए गए फ्लैट और योजनाओं की पीपीटी दिखाई।मुख्यमंत्री ने  किसी भी समस्या का लोकल स्तर पर तत्काल समाधान करने, शासन स्तर पर मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी के माध्यम से निस्तारित करने को कहा।सीसामऊ विधानसभा के अन्तर्गत नगर निगम स्वच्छता का विशेष अभियान चलाने,15 दिनों में सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में समुचित स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, फागिंग, सेनेटाइजेशन, शुद्ध पेयजल व सड़क मरम्मत का कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में सिटी फॉरेस्ट विकसित करने, कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नगर में कन्वेंशन सेंटर की स्थापना करने को कहा है। साथ ही नगर में स्मार्ट रोड का जाल बिछाया जाए, जिससे जनमानस को समस्याओं से जूझना न पडे़। केडीए को अवैध कालोनियों को बनने से रोकने, जिससे भू माफियाओं पर शीघ्र शिकंजा कसा जा सके तथा नगर में विद्युत आपूर्ति और बेहतर हो व विद्युत कनेक्शन की समस्या शीघ्र दूर करने को कहा है। अवैध वाहन स्टैण्ड हटाने, मल्टीलेवल पार्किंग की समुचित व्यवस्था,  संकरे रास्तों को चौड़ा करने की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया । मुख्य मंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सकों का समय से अस्पताल आना सुनिश्चित कराने को कहा । उद्योग व्यापार मण्डल की मासिक बैठक  करके उनकी समस्याओं का निस्तारण करने हेतु अधिकारियो से कहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *