
आ स. संवाददाता
कानपुर। होली के पिचकारी बाजार में फिल्मी रंग चढ़ा नजर आ रहा है। बिकने वाली पिचकारियों में खरीदारों को कई हिट फिल्मों में इस्तेमाल किए गए हथियारों की बिकने वाली पिचकारियों की खरीदारी ग्राहक जमकर कर रहे हैं।
बच्चे भी ऐसी पिचकारियों को पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा बाजार में मैजिक ग्लास की भी धूम है । रंगों के इस त्यौहार पर अलग-अलग प्रकार की होली की टोपियां, होलियारों के लिए नकली बाल और टी शर्ट बाजार में बिक रही है। मोदी के मुखौटे की बाजार में ऐसी धूम है, कि दुकानदारों ने बताया की बाजार में इसे ढूंढ पाना मुश्किल हो रहा है।
केजीएफ फिल्म एक बहुत हिट फिल्म साबित हुई थी, जो एक्शन और मारधाड़ से भरपूर थी। इस फिल्म में एक हथौड़े का इस्तेमाल हीरो के द्वारा किया गया था। इस हथौड़े की तरह बनी पिचकारी बाजार में बिक रही है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
फिल्म पुष्पा 2 जिसमें अल्लू अर्जुन ने एक कुल्हाड़ी ले रखी है। उसी तरह की पिचकारी भी बाजार में बिक रही है। मार्केट में बच्चों को कार्टून के नाम पर कार्टून की तरह बनी पिचकारियों का क्रेज भी बन रहा है। जिसमें छोटा भीम से लेकर मोटू – पतलू जैसी पिचकारियों की भी डिमांड दिख रही है।
रंगीन मैजिक ग्लास -बाजार में 30 रुपए की कीमत का एक थर्माकोल का ग्लास बिक रहा है, जो कुछ ही दुकानों में मौजूद है। यह गिलास अपने आप में ही अनूठा है ।खास होली के लिए तैयार किया गया है। इस खाली गिलास में पानी डालते ही पानी रंगीन बन जाता है।
होली के मौके पर मुखोटे की बिक्री भी जमकर होती है। बाजार में अलग-अलग प्रकार के मुखोटे होलियारों के लिए बिक रहे हैं। जिनमें एनिमल्स के मुखौटे शेर, हनुमान जी इसके अलावा कई मुखोटे हैं।
थोक विक्रेता सचिन वर्मा ने बताया की बाजार में अधिकांश दुकानों में मोदी के मुखोटे खत्म हो गए हैं। बमुश्किल किसी ही दुकान में मोदी का मुखौटा मिल जाए। क्योंकि सबसे ज्यादा और तेजी से बाजार में मुखौटे में मोदी के मुखौटे ग्राहक खरीद कर ले गए।
शहर के चौक सर्राफा स्थित टोपी बाजार में भी होली को लेकर खास तैयारियां हैं। होली पर मिलने वाली टोपियों की बात की जाए तो दुकानदार राजा ने बताया 2 रुपए से लेकर 200 रुपए तक होली के लिए टोपियां बाजार में बिक रही है।
टोपी बाजार की दुकानदार राजा ने बताया की बाजार में हल्की टोपी से लेकर भारी टोपी जिन में राजस्थानी, जयपुर की टोपी,मारवाड़ी टोपी बाजार में होली पर बिकने वाली रंग बिरंगी और हैप्पी होली लिखी हुई टोपियों की खास मांग है।
चौक बाजार में ही दुकानों पर 35 रुपए से लेकर 150 रुपए तक छोटे बच्चों से लेकर युवाओं के लिए हैप्पी होली लिखी हुई शर्ट भी डिमांड पर है।
होली पर रंग खेलने वाले अलग-अलग भेष बनाते हैं। इसलिए बाजार में नकली बाल भी लोग खरीदते हैं। नकली बालों में सबसे ज्यादा मलिंगा स्टाइल के बाल बिक रहे हैं। जिस तरह से श्रीलंका के तेज गेंदबाज मलिंगा हेयर स्टाइल रखते थे। उसी तरह के रंगीन बाल बाजार में बिकते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसे लोग पसंद कर रहे हैं।