December 3, 2024

कानपुर। नगर के बिल्हौर कोतवाली की निर्माणाधीन इमारत की छत से जगह-जगह पानी टपकने लगा है। ठेकेदार पर निर्माण में मानक विहीन मटेरियल के इस्तेमाल का आरोप भी लग रहा है। बिल्हौर कोतवाली के पास अपनी कोई इमारत न होने से आजादी के बाद से ही कोतवाली तहसील भवन में संचालित हो रही है। इसलिए बिल्हौर कोतवाली की नई इमारत का निर्माण कराया जा रहा था, लगभग एक साल से चल रहे निर्माण में अब लापरवाही और भ्रष्टाचार का आरोप लग रहा है। इमारत की बाउंड्री वॉल, आवासीय परिसर, कार्यालय व बैरिंग का निर्माण किया जा रहा है। इमारत के निर्माण पर अब तक करोड़ों रुपए खर्च किया जा चुका है।
कोतवाली की नई इमारत में सबसे पहले बाउंड्री वॉल का निर्माण शुरू किया गया था। बाउंड्री वॉल के निर्माण के साथ ही स्थानीय लोगों ने निर्माण में घटिया सामग्री के प्रयोग की शिकायतें शुरू कर दी थीं। लोगो ने आरोप लगाया ठेकेदार की मनमर्जी के चलते मानक विहीन निर्माण सामग्री का प्रयोग कर खानापूर्ति की जा रही है। इसलिए निर्माणाधीन इमारत की छत से जगह-जगह पानी टपकने लगा है।
निर्माणाधीन कोतवाली की इमारत का निर्माण पूरा हो, उससे पहले ही उसके निर्माण में प्रयोग हो रहे मानक विहीन बिल्डिंग मटेरियल की हकीकत निकलकर सामने आने लगी। निर्माणाधीन मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में बीम और छतों में जगह-जगह लीकेज के चलते अभी से पानी टपक रहा है।
बिना सुरक्षा के काम कर रहे मजदूरों के लिए कार्यदायी संस्था ने उनकी सुरक्षा के लिए निर्माणाधीन कोतवाली परिसर के बाहर मौजूद नाले पर एक पुलिया बनाने की भी जरूरत नहीं समझी। ऐसे में मजदूरों को नाला पार कर परिसर में आने-जाने व मटेरियल लाने ले जाने के लिए एक सामान्य पटिया रखकर काम चलाना पड़ रहा हैं।
विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने निर्माण कार्य को लेकर कहा शिकायतें लगातार मिल रही हैं। घटिया निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द मामले की जांच कराई जाएगी।