
आ स. संवाददाता
कानपुर। साउथ सिटी मे लोगों को जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है। करीब ढाई लाख आबादी वाले इस क्षेत्र में पानी के लिए समस्या बनी हुई है।
फिलहाल मेट्रो ने पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम शुरू कर दिया है। जल्द ही काम पूरा होने की उम्मीद है। तब तक गुजैनी वॉटर वर्क्स से 27 एमएलडी की पानी सप्लाई बंद रहेगी। पानी न आने से लोगों को सबमर्सिबल पंप पर लाइन लगाकर पानी भरने पर मजबूर होना पड़ा।
मेट्रो कॉरिडोर-2 सीएसए से बर्रा आठ तक चल रहे निर्माण कार्य में बर्रा सात मेट्रो स्टेशन व शास्त्री चौक मेट्रो स्टेशन के अंतर्गत 600 एमएम व्यास की पाइप लाइन आ रही है।
इसे डायवर्ट कर मेन लाइन से जोड़ने का काम मेट्रो ने शुक्रवार से शुरू करा दिया हैं, इसलिए गुजैनी वॉटर वर्क्स से होने वाली 27 एमएलडी पानी की सप्लाई शुक्रवार शाम से ठप चल रही है।
अधिशासी अभियंता जलकल रामेंद्र पांडेय ने बताया कि शुक्रवार सुबह पानी आया था, शुक्रवार शाम से जलापूर्ति ठप हुई। काम चल रहा है। देर रात तक काम पूरा हो जाएगा। दिक्कत वाली जगहों में टैंकर भिजवाए गए है।
बर्रा एक, दो, तीन, चार, पांच, छह, सात, रतनलाल नगर, दबौली, गुजैनी, साकेतनगर, भूत बंगला आदि क्षेत्रों में आंशिक जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। उस्मानपुर में पूरी तरह से जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।