December 3, 2024

कानपुर। नगर निगम ने मुख्यालय में हाउस टैक्स कैंप लगाकर लोगो से ज्यादा से ज्यादा शिविर में आने की अपील की गई। सोमवार को मेयर प्रमिला पांडेय ने कैंप में पहुंचकर लोगों की शिकायतें सुनीं। अधिकारियों को निर्देश दिए कि तीन दिन के अंदर आई हुई सभी शिकायतों का निस्तारण कर दिया जाए। मेयर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में आकर लोग हाउस टैक्स से जुड़ी हुई समस्याओं की शिकायत करें। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा सके। कैंप में 18 से अधिक लोगों की समस्याएं मेयर ने सुनी और तीन दिन में उनका निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को आदेशित किया।
मेयर ने बताया कि कैंप में हाउस टैक्स की शिकायतों के 18 पत्र आए हैं। लोगों ने शिकायत करते हुए बताया कि उनका हाउस टैक्स का बिल अचानक से 4 गुना तक बनाकर भेज दिया गया है। कई बार शिकायत करने के बाद भी हाउस टैक्स बिल में संशोधन नहीं किया गया है।
महापौर ने मोबाइल नंबर 9415044433 देते हुए जनता से अपील की है कि अगर किसी को हाउस टैक्स को लेकर कोई समस्या है तो वह सीधे मोबाइल पर उनसे संपर्क कर सकता है।