September 14, 2024

– निरीक्षण कर जल्द मरम्मत करने को 5 दिन की दी मोहलत

कानपुर। शहर के सबसे पॉश इलाके में शामिल आर्य नगर में एक बड़े डॉट नाले के धंस जाने से नगर की महापौर का पारा चढ गया। उन्होंनें घंसे नाले के निरीक्षण के बाद उसके मरम्म्त के लिए अधिकारियों को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है।  फुटपाथ में करीब छह मीटर लंबा और सात आठ फीट गहरा गड्ढा होने के साथ ही आसपास की जमीन भी खोखली हो जाने और हादसे की आशंका के मद्देनजर नगर निगम ने बेरीकेडिंग कराई। नाले के ऊपर पाइपलाइन, विद्युत केबिल, गैस पाइपलाइन, संचार केबिल आदि पड़े होने से मरम्मत प्रभावित कार्य प्रभावित हो रहा है। संबंधित विभागों को पत्र लिखकर मौके पर बुलाया गया है। महापौर ने निरीक्षण कर सावधानी बरतते हुए जल्द से जल्द मरम्मत कराने के निर्देश दिए। कमिश्नर आवास से राजीव पेट्रोप पंप चौराहे की तरफ स्थित आनंद पैलेस अपार्टमेंट के पास डॉट नाला 29 अगस्त को धंस गया था। शुक्रवार को इसका पता चलते ही नगर निगम ने बेरीकेडिंग कराई। महापौर प्रमिला पांडेय मौके पर पहुंची। पार्षदों और जोन 4 के अधिकारियों के साथ निरीक्षण के दौरान बताया गया कि वहां पाइपलाइन भी फट गई है, जिससे पानी बह रहा है, जिसकी वजह से या नाले के ऊपर लापरवाही से बिछाई गईं केबिलों की वजह से डॉट नाला धंसा है। नाले में लगातार बानी बहने से आसपास के मकानों को भी खतरा हो सकता है। क्षतिग्रस्त नाले और पाइपलाइन की मरम्मत काफी सतर्कता से करानी पड़ेगी। महापौर ने जलकल जीएम आनन्द कुमार त्रिपाठी और नगर निगम के मुख्य अभियंता सैय्यद फरीद अख्तर जैदी को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए। क्योंकि जल्द कार्य न कराने से सड़क धंसने की आशंका है।महापौर ने अभियंत्रण विभाग को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द वहां पानी का बहाव रोक कर मरम्मत कराई जाए। कार्य में किसी तरह की हीला-हवाली बर्दाश्त नहीं की बाएगी। वह स्वयं नजर रखेंगी। 5 दिन बाद फिर से मौका मुआयना करेंगी। निरीक्षण में पार्षद नीरज बाजपेयी, पवन पांडेय, सौरभ देव, कमलेश त्रिवेदी, रामनारायण, संजय बाथम, नगर निगम जोन 4 के जोनल अधिकारी राजेश सिंह, अधिशाषी  अभियंता आरके तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *