February 7, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
पश्चिम उत्तर प्रदेश में पारिचालनिक कारणों के चलते गुरुवार को कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया । इनमें प्रमुख रूप से वाराणसी-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस और आगरा कैंट-बनारस एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा नौ मेमू ट्रेनों को भी रद्द किया गया।
इसके अतिरिक्त रद्द की गई मेमू ट्रेनों में इटावा-फफूंद मेमू , फफूंद-कानपुर सेंट्रल, कानपुर-ब्रह्मावर्त के बीच चलने वाली दो जोड़ी ट्रेनें, कानपुर सेंट्रल-लखनऊ और टूंडला-दिल्ली मेमू शामिल हैं। 

यह निर्णय रेलवे प्रशासन द्वारा लिया गया और यात्रियों से अनुरोध किया गया कि वे अपनी यात्रा की योजना तदनुसार बनाएं।