November 16, 2025

संवाददाता

कानपुर।  हनुमत विहार थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार डंफर ने बाइक सवार लोको पायलट को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पायलट बाइक से उछल कर नीचे गिर गया। भागने की होड़ में डंफर ने पायलट के सिर के ऊपर से पहिया निकाल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पास से मिले कागजों के आधार पर उसकी शिनाख्त की और घर वालों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नौबस्ता हंसपुरम आवास विकास निवासी प्रेमनारायण वर्मा कानपुर सेंट्रल स्टेशन में लोको पायलट के पद पर कार्यरत थे। परिवार में पत्नी भारती, एक बेटा प्रतीक और बेटी प्रभांसी है। मृतक के बड़े भाई देवेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले 14 सालों से प्रेम नारायण कानपुर सेंट्रल में ही तैनात थे। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 3 बजे वह घर से सेंट्रल स्टेशन जाने के लिए अपनी बाइक से निकले थे।
भाई देवेंद्र के मुताबिक घर से हाईवे की दूरी लगभग 1 किलो मीटर है। प्रेम नारायण जैसे ही हाईवे पर पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक डंफर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही प्रेम नारायण उछल कर नीचे गिरे और डंफर चालक ने रोकने की जगह गाड़ी भगा दी।
जिससे कि उनके सिर के ऊपर से डंफर का पहिया निकल गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद मृतक की जेब से मिले उनके आई कार्ड से शव की शिनाख्त की। इसके बाद उनके मोबाइल से परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी।
वहीं, प्रेम नारायण के परिवार में घटना की जानकारी होते ही कोहराम मच गया। पत्नी भारती और दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं, पुलिस ने डंफर को अपने कब्जे में लेकर चालक की तलाश करनी शुरू कर दी।