September 15, 2024

– घरेलू कनेक्शन पर कॉमर्शियल उपयोग के तहत लगभग हजार घरों पर कार्यवाही।

कानपुर। घरों के अन्दर दुकान खोलकर बैठे भवन मालिकों को केस्को ने नगर के लगभग 1 हजार उपभोक्ताओं को नोटिस भेजा है।  केस्को ने यह नोटिस घरेलू कनेक्शंन पर कॉमर्शियल उपयोग के लिए भेजा है। दरअसल, दुकान पर अलग कॉमर्शियल कनेक्शन न होने पर घरेलू कनेक्शन को ही कॉमर्शियल कर दिया जाएगा। यूपीपीसीएल के निर्देश पर केस्को ने सभी एक्सईएन को निर्देश जारी करने के बाद कवायद शुरू हो गई है। असिस्टेड बिलिंग व्यवस्था के तहत एक मीटर रीडर के साथ विभागीय इंजीनियर को साथ भेजने की कवायद शुरू की गई है। अब तक एक हजार से अधिक ऐसे मकानों को चिह्नित कर नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब न मिलने पर कनेक्शन की विधा बदल दी जाएगी। नोटिस पीरियड में उपभोक्ता को मकान में बनी दुकान के कॉमर्शियल कनेक्शन के लिए आवेदन करना होगा। घरेलू बिजली का प्रति किलोवॉट फिक्स चार्ज 110 रुपए प्रति किलोवॉट होता है। घरेलू बिजली दर के मुताबिक 300 यूनिट तक 6 रुपए प्रति यूनिट और इसके ऊपर 6.5 रुपए प्रति यूनिट पड़ती है।कॉमर्शियल कनेक्शन को 330 रुपये प्रति किलोवॉट के हिसाब से फिक्स चार्ज और 300 यूनिट तक 7.50 प्रति यूनिट, 1000 यूनिट तक 8.40 रुपए प्रति यूनिट और इसके ऊपर 8.75 रुपए प्रति यूनिट बिजली दर से बिल लिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *