
आ स. संवाददाता
कानपुर। केडीए अपनी आवास योजनाओ में सुविधाओं को बढ़ाने जा रहा है। अब यहां की टूटी सड़कों के गड्ढे भरे जाएंगे। यहां के रोड डिवाइडर, ग्रीन बेल्ट के साथ ही लाइटिंग व्यवस्थाए सुधरेगी। केडीए अपनी योजनाओं में करीब 11.49 करोड़ रुपये से विकास कार्य कराने जा रहा है। इसमें विद्युत संबंधी समस्याओं का भी केडीए निदान करेगा।
अभी असुविधाओं की वजह से यहां रह रहे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, जो लोग फ्लैट्स लेने की सोचते हैं वह वहां की अव्यवस्था को देखकर वापस चले आते हैं और फ्लैटस खरीदने का विचार बदल देते हैं।
केडीए की शताब्दी नगर और जवाहरपुरम में बनाए गये फ्लैटो में लोग रहना नहीं चाहते हैं। विभाग की बनाई गई अलग-अलग 12 योजनाओं में बने 11,176 फ्लैटो में 7,292 फ्लैट खाली पड़े हैं।
इन योजनाओ में बने फ्लैट बेचने के लिये अधिकारियों ने योजनाबद्ध तरीके से सिग्नेचर ग्रींस को छोड़कर बाकी सभी योजनाओं में फ्लैट के दाम पूरे वित्तीय वर्ष के लिये फ्रीज कर दिये थे, ताकि लोग फ्लैट को खरीदने आगे आएं।
लुभावने ऑफर के तहत इन योजनाओं में ईडब्ल्यूएस फ्लैट की कीमत का 25 प्रतिशत जमा करने और बड़े आकार के सभी फ्लैट का 50 प्रतिशत धन जमा करने पर कब्जा देने की स्कीम निकाली थी, लेकिन यह तमाम जद्दोजहद भी काम नहीं आई।
2024 के दिसंबर महीने तक अलग-अलग योजनाओं में केवल 25 फ्लैट ही बिक सके। जबकि कई योजनाओं में पंजीकरण के बाद भी 27 लोगों ने फ्लैट सरेंडर कर दिये। इसकी मुख्य वजह यहां की खराब सड़कें, गंदगी, पानी, बिजली की समस्या व जर्जर फ्लैट हैं।
जवाहरपुरम सेक्टर 2 में 30 लाख रुपये से मेन रोड के डिवाइडर पर स्ट्रीट लाइट लगेगी। यहां अंधेरे की वजह से सुनसान रहता है। जवाहरपुरम सेक्टर 8 में भी 29 लाख रुपये से केडीए लाइटिंग व्यवस्था करेगा। जवाहरपुर में सेक्टर 13 की सड़कें बुरी तरह खस्ताहाल हैं। इन्हें दुरुस्त करने में केडीए 8.30 लाख रुपये खर्च करेगा।
केडीए ड्रीम्स योजना में कैंपस में डिवाइडर, मुख्य गेट व अन्य कार्य 6.77 लाख से होंगे। यहां सामने की सड़क पर दोनों ओर ग्रीन बेल्ट में चेनलिंक फेसिंग का कार्य 6.17 लाख से होगा। इसके साथ ही नलकूप के सुधार का कार्य भी होगा।
जवाहरपुरम योजना सेक्टर 1 में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये 4.8 करोड़ रुपये से मीटर पैनल की स्थापना होगी।
शताब्दी नगर फेस 4 में भी पीएम आवास योजना के फ्लैटों में बिजली आपूर्ति के लिये केडीए 1.32 करोड़ रुपये से मीटर पैनल की स्थापना करेगा। यहां अन्य विद्युतीकरण का कार्य भी कराया जायगा।