October 5, 2024

भूपेन्द्र सिंह 

कानपुर। भारत- बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में इन्द्र देव ने दो दिनों तक नाबाद रहते हुए लम्बी पारी खेली जिसके चलते शनिवार को कोई भी खिलाडी उन्हे आउट नही कर सका।  कानपुर के ग्रीनपार्क में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शुरू से अंत तक बूंदाबांदी के कारण खेल नहीं हो सका। पूरा मैदान पूरे दिन ढककर रखा गया। कई बार तीन सुपर सॉपर कवर के ऊपर से दौड़ते हुए आए, लेकिन ग्राउंड स्टाफ इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सका।सुबह करीब 10 बजे तक लगातार बूंदाबांदी होती रही, लेकिन उसके बाद बारिश इतनी हल्की थी कि अगर खेल चल रहा होता, तो शायद यह जारी रहती। हालांकि, कल शाम और रात में काफी बारिश हुई और ऐसा लगता है कि इससे सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। तुरंत खेल शुरू होने की कोई संभावना न होने के कारण, खिलाड़ी सुबह करीब 10.20 बजे अपने होटल वापस चले गए। आखिरकार, दोपहर 2 बजे अंपायरों ने खेल रद्द कर दिया।

मैच के पहले दिन हालात थोड़े बेहतर थे बारिश और खराब रोशनी के कारण सिर्फ़ 33 ओवर ही खेले जा सके, जिसमें बांग्लादेश ने 3 विकेट पर 107 रन बनाए। टॉस जीतने के बाद, जो कि एक घंटे देरी से हुआ, रोहित शर्मा ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत आमतौर पर अपने घर पर ऐसा नहीं करता है; पिछली बार उन्होंने घरेलू टेस्ट में पहले गेंदबाजी करने का फैसला नौ साल पहले किया था: 2015 में बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ। संयोग से, वह टेस्ट भी बारिश से प्रभावित रहा था।बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन और शादमान इस्लाम जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के शुरूआती स्पैल से बच गए। लेकिन आकाश दीप ने जल्द ही दोनों को आउट करके भारत को बढ़त दिला दी। मोमिनुल हक और नजमुल हुसैन शांतो ने फिर पारी को संभाला, लेकिन आर अश्विन ने शांतो को एलबीडब्लू आउट करके उनकी 51 रन की साझेदारी को समाप्त कर दिया। हालांकि, इससे पहले कि कोई भी टीम महत्वपूर्ण लाभ उठा पाती, मौसम ने दखल दे दिया।