July 14, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग और उससे जुडे हाईवे पर अपने वाहनों से सफर सफर करना सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात 12 बजे से महंगा हो गया है क्योंकि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टोल की दरों में  पांच से 50 रुपये तक बढ़ोत्तरी कर दी हैं। अब टोल से गुजरने पर वाहन चालकों को यह अतिरिक्त भुगतान करना पडेगा। नई दरों के बढाए जाने का असर आम जनता पर पडता दिखायी दे रहा है।

एनएचएआई ने कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर बड़ौरी व कटोघन के साथ ही कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर कन्नौज के जेवां टोल प्लाजा के लिए नई दरें जारी की हैं। कानपुर-इटावा हाईवे के अनंतराम टोल प्लाजा में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। कानपुर-सागर हाईवे पर घाटमपुर स्थित अलियापुर टोल प्लाजा में टोल टैक्स बढ़ाया गया है। 

कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर चार पहिया वाहनों के लिए एक तरफ के लिए टोल दरें पांच रुपये बढ़ी हैं। मिनी ट्रक के लिए 15 रुपये और बड़े ट्रकों व बसों को टोल पार करने के लिए 25 रुपये अधिक का भुगतान करना होगा। इनके अलावा सबसे ज्यादा टोल टैक्स 20 पहिये वाले वाहनों का बढ़ा है, जिनके लिए 45 रुपये तक टैक्स में बढ़ोत्तरी की गई है। 

एनएचएआई के परियोजना निदेशक अमन रोहिल्ला के मुताबिक कार, जीप व वैन का मासिक पास 1750 रुपये से बढ़ कर 1835 रुपये हो गया है। हल्के कामर्शियल वाहन का पास 2825 से बढ़ा कर 2965 रुपये, बस और ट्रक का पास 5920 से बढ़ा कर 6215 रुपये, थ्री एक्सल वाहनों का पास 9280 से बढ़ा कर 9745 रुपये, सात एक्सल व उससे अधिक पहियों के वाहनों का मासिक पास 11300 रुपये से बढ़ा कर 11865 रुपये किया गया है।