November 16, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
ककवन के बिसधन में जय मां दुर्गा रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला में सीता हरण, राम-सुग्रीव मित्रता और बाली वध की लीलाओं का मंचन किया गया। इन प्रस्तुतियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
रामलीला का मंचन उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा किया गया। सीता हरण की लीला ने दर्शकों को भावुक कर दिया। इसके बाद लक्ष्मण और सूर्पनखा के बीच हुए संवाद ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
मंचन में राम-सुग्रीव मित्रता और बाली वध की लीलाओं का भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया। 

इस अवसर पर समिति अध्यक्ष मिंटू दुबे, प्रदीप राठौर, सुनील शुक्ला, मिंटू राठौर, इंद्रेश राठौर, अशोक सक्सेना और तुलसीराम सहित सैकड़ों लोगों ने प्रभु श्रीराम की लीलाओं का अवलोकन किया।