
आ स. संवाददाता
कानपुर। पुलिस सिपाहियों, होमगार्डों समेत सरकारी विभाग में तैनात बाबूओं तक के घूस लेते वीडियो सामने आते ही रहते हैं। मगर कल्याणपुर के एक वीडियो के सामने आने के बाद लोग चौंक तो गए ही साथ ही यह भी जानकारी मिली कि केस्को विभाग में तैनात लाइन मैन भी फॉल्ट ठीक करने के नाम पर वसूली कर लेते हैं।
कल्याणपुर क्षेत्र में लाइनमैन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो रुपए लेकर फॉल्ट ठीक कर रहा है। केस्को अधिकारियों के संज्ञान में यह मामला आया है। जिसकी वो जांच कराने की बात कह रहे हैं।
इस वीडियो में सीढ़ी लदी वैन के साथ लाइनमैन दिखाई दे रहा है। उसके सामने एक मोटरसाइकिल सवार हेलमेट में हैं। वो जेब से रुपए निकालता है और लाइनमैन को दे देता है। इसके बाद वो हेलमेट उतार लेता है। आरोप है कि बिजली के फाल्ट की शिकायत करने पर मौके पर आने वाले लाइनमैन उपभोक्ताओं से रुपए ऐंठते हैं।
केस्को मीडिया प्रभारी देवेंद्र वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। अधीक्षण अभियंता को मामले की जांच सौंपी गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।