February 9, 2025

अब तक बिकी 10 लाख की टिकटों में सबसे ज्यादा स्टूडेंट गैलरी की डिमांड।

कानपुर। नगर में कई बरस बीत जाने के बाद हो रहे भारत और बांग्लादेश टेस्ट मैच के लिए अभी तक ऑनलाइन व ऑफलाइन करीब 10 लाख रुपए की टिकट बिक्री हो चुकी है। टिकट खरीदने के लिए लोग कानपुर के अलावा अन्य जिलों से भी आ रहे हैं। क्रिकेट प्रेमियों में विराट कोहली और रोहित शर्मा को देखने का बड़ा क्रेज हैं। टिकट काउंटर पर आने वाले लोगों का कहना है  कि हम विराट कोहली को खेलते देखना है, तो किसी ने कहा कि रोहित शर्मा को खेलते देखना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि अभी तक 10 लाख रुपए की टिकट बिक्री की जा चुकी हैं। इसमें से सबसे ज्यादा टिकट स्टूडेंट गैलरी की बिकी है। अब तक  करीब 70 प्रतिशत टिकट बिकी हैं। इसके अलावा डी बालकनी और डी चेयर की भी टिकट खूब बिकी है। हर गेट पर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दर्शकों को तीन बार टिकट चेकिंग से होकर गुजरना पड़ेगा। इसके बाद वह अपनी सीट तक पहुंच पाएंगे। टिकट काउंटर से मैच का टिकट मिलते ही दर्शकों के चेहरे में खुशी और उत्साह दिखाई दिया। टिकट हाथ में आते ही पहले उन्होंने टिकट के साथ सेल्फी ली। इसके बाद उसे अपने दोस्तों को शेयर किया और वॉट्सऐप स्टेटस भी लगाया। दूर दराज से टिकट लेने आने वाले क्रिकेट प्रेमियों में भी खास उत्साह दिखा। ग्रीनपार्क के बाहर लगे टिकट काउंटर में दोपहर बाद से एक दिन के लिए टिकट मिलनी ही बंद हो गई थी। यहां पर केवल 5 दिन के लिए टिकट मिल रही थी। इस कारण काफी लोग बिना टिकट लिए ही वापस चले गए।
टिकट काउंटर पर बताया गया कि एक दिन का टिकट वाला कागज का रोल खत्म हो गया है। इसलिए टिकट नहीं मिल पा रही है।