March 21, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
जनहित इंडिया परिवार की ओर से आरएसपुरम में जरूरतमंद बच्चों को होली के मौके पर रंग, गुलाल, पिचकारी व गुजिया समेत अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। 

कार्यक्रम संयोजक अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि लोगों को सनातन त्योहारों की महत्ता के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मृत्युंजय मंदिर के समीप आयोजित कार्यक्रम में संस्था की ओर से जरूरतमंद बच्चों को रंग, गुलाल, पिचकारी का वितरण किया गया। 

प्रो. डॉ. रंजना श्रीवास्तव व बीएनएसडी गर्ल्स इंटर कॉलेज की आयुषी सक्सेना ने बच्चों को त्योहारों की महत्ता, संस्कारों का पाठ भी पढ़ाया। इस दौरान संस्था के सदस्यों ने बच्चों के साथ जमकर होली खेली।
आयोजन में अजीत सक्सेना, अर्चना सागर, बबिता कटियार, नेहा श्रीवास्तव, गीता, राघव सिंह, विक्रांत सक्सेना मौजूद रहे।