April 26, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। अब नगर में पेंट उद्योग जगत से जुड़े कारोबारियों के लिए सार्टिफिकेट कोर्स शुरू होने जा रहा है। यह कारोबारियों के लिए तकनीकी से जुड़ने का एक अच्छा  मौका है।
हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कानपुर ऐसे लोगों के लिए सर्टिफिकेट कोर्स लेकर आई है। इससे उनका और उनके उद्योग दोनों का विकास होगा।
संस्थान के पूर्व छात्रों के सहयोग से परिसर में स्थित पेंट विभाग में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है। इस लैब में पाउडर कोटिंग, स्प्रे पेंटिंग समेत विभिन्न तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
पेंट विभाग के प्रमुख प्रो. अरुण मैथानी ने बताया कि इस लैब में पेंट उद्योग में कार्यरत कर्मचारियों को तकनीकी ज्ञान से मजबूत किया जाएगा।
इस कोर्स को पूरा करने से पेंट उद्योग के मौजूदा कर्मचारियों की कुशलता में वृद्धि होगी। पेंट लैब में प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन भी इसी साल से शुरू करने का फैसला किया गया है।
प्रो. मैथानी ने बताया कि वर्तमान समय में बहुत तेजी के साथ पेंट इंडस्ट्री में पाउडर कोटिंग का चलन बढ़ रहा है। आगे इसकी और मांग बढ़ने वाली है। यहां पर कोर्स करने वाले कर्मियों को भी पाउडर कोटिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी।
लैब में पाउडर कोटिंग व स्प्रे बूथ बनाया गया है, जिसमें रंगाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यूनिवर्सिटी में पेंट निर्माण की अत्याधुनिक विधियों के लिए भी सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया जाएगा।