November 16, 2025

संवाददाता

कानपुर।  कोहना थानाक्षेत्र में द जैन इंटरनेशल स्कूल में पढ़ने वाले जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के नाती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि छात्र को सपने में कुछ लोग दिखते थे, जो उससे कहते थे कि या तो खुद जान दे दो या परिवार को मार डालो। घटना के समय माता–पिता छठ पूजा मनाने भागलपुर गए थे। घटना के समय वह और उसकी बड़ी बहन घर पर थे।
मृतक के जेब से एक पर्ची मिली, जिसमें लिखा था कि प्लीज चेक माइ नोटिफाइड … परिजनों ने मोबाइल देखा तो उसमें अंग्रेजी में लिखा था, कि मैं लंबे समय से परेशान चल रहा हूं, मुझे सपने में तीन–चार लोग दिखते हैं, जो कहते है, कि अपने परिवार को मार डालो, नहीं मारोगे तो खुद मर जाओ…
कोहना के पुराना कानपुर निवासी आलोक मिश्रा का इकलौता बेटा आरव द जैन इंटरनेशनल स्कूल में 11 वीं का छात्र था। परिवार में पत्नी दिव्या और बेटी मान्या है। परिजनों ने बताया कि बेटे को काफी समय से डरावने सपने आते थे, जिसके बारे में दीपावली पर बेटे ने बड़ी बहन को बताया था कि सपने में कुछ चेहरे नजर आते हैं, जो कहते हैं कि या तो खुद जान दे दो या परिवार को मार डालो। दोस्त संजय पांडेय ने बताया कि आलोक, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के परिवारिक भांजे हैं।
परिजन पिछले सप्ताह भागलपुर छठ पूजा मनाने चले गए थे। बहन के कोचिंग जाने के दौरान खुद को अकेला पाकर आरव ने कमरा बंद कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने अंग्रेजी में सुसाइड नोट में लिखा कि सपने में 3, 4 लोग दिखते हैं, जो परिवार को मारने की बात कहते हैं।

देर शाम बहन लौटी तो दरवाजा न खुलने पर पड़ोसी परमिंदर चंद्रा के साथ ही परिजनों को जानकारी दी। दरवाजा तोड़ा गया तो आरव का शव फंदे पर लटकता मिला। परिजन मौके पर पहुंचे तो बेटे का शव देखकर बदहवास हो गए। 

कोहना थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि सुसाइड नोट मिला है, परिजनों से पूछताछ की जा रही है। मोबाइल के नोट पैड में सुसाइड नोट मिला है, जिसे फोरेंसिक टीम ने जब्त कर लिया है।