December 10, 2024
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर सर्वाइकल कैंसर पर एक बड़ी पहल करने जा रहा रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए 5 गांवों की 100 बेटियों को सर्वाइकल कैंसर का टीका लगाया जाएगा। इस अभियान का शुभारंभ राज्यपाल  आनंदीबेन पटेल के द्वारा सितंबर माह में किया जाना प्रस्तावित है। इसमें उन लड़िकों को शामिल किया जाएगा, जिनके परिवार के लोग इस टीके का खर्च वहन करने में सक्षम नहीं होंगे। वैक्सीनेशन में आने वाले खर्च को कानपुर विश्वविद्यालय वहन करेगा। ये जानकारी कानपुर विश्वविद्यालय के हेल्थ साइंस विभाग के डॉ. प्रवीण कटियार ने दी। उन्होंने बताया कि एक बार के वैक्सीनेशन में करीब 1280 रुपए का खर्च आता है। इस अभियान में 9 से 15 साल तक के बेटियों को वैक्सीन लगवाई जाएगी। इनमें दो डोज लगती है। 15 साल से ऊपर वालों में 3 डोज लगती है। आने  वाले दिनों में सीएसजेएमयू शहीद परिवार के 10 या 20 बच्चों को प्रोफेशनल कोर्स कराने में छूट देगा। इंजीनियरिंग, फार्मा, मैनेजमेंट, जर्नलिज्म, हेल्थ साइंस, लॉ, लाइफ साइंस, टीचर एजुकेशन और फाइन आर्ट समेत यूनिवर्सिटी के सभी डिपार्टमेंट्स में उनको एडमिशन दिया जाएगा। एडमिशन के समय उनको वरीयता मिलेगी। इसके अलावा फीस में भी छूट दी जाएगी। यूनिवर्सिटी ने पीएचडी में एडमिशन से शुरुआत कर दी है। पीएचडी में एडमिशन के समय डिफेंडेंट फैमिली के स्टूडेंट्स को वरीयता और एडिशनल सीट से एडमिशन दिए जा रहे है। विश्वविद्यालय की ओर से बीते साल में 100 टीबी पेशेंट्स को गोद लिया गया था। यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर्स को अलग अलग मरीजों की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसके बाद प्रोफेसर ने हर महीने जाकर उनका हाल जाना और पोषण पोटली का वितरण किया। इसके अलावा डाक्टर्स से कोआर्डिनेशन और गवर्नमेंट स्कीम्स का भी फायदा दिलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *