October 5, 2024

कानपुर। युवक ने गांव की युवती को हरियाणा में नौकरी के दौरान  कई दिनों तक बलात्कार किया इसके बाद गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात की दवाएं खिला दी। तीन महीने  से ज्यादा का गर्भ होने के चलते युवती की गर्भपात के बाद तबीयत बिगड़ी और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। भाई की तहरीर पर पुलिस ने गांव के युवक के खिलाफ बलात्कार, गर्भपात समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।सचेंडी के एक गांव में रहने वाले मृतक लड़की के भाई की तहरीर पर सचेंडी थाने की पुलिस ने बलात्कार और गर्भपात  समेत अन्य गंभीर धारओं में एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि उसकी 22 वर्षीय बहन पनकी में रहने वाली सहेली के साथ सेक्टर एन 7 भांगरोला थाना खेरकी दौला गुरूग्राम हरियाणा में खेरकी दौला गुरूग्राम की एक निजी कंपनी में काम करती थी।2023 में  नौकरी के दौरान गांव का ही एक युवक पंकज कुमार विश्वकर्मा भी नौकरी करता था। आरोप है कि उसने बहन पर दबाव बनाकर शारीरिक संबंध बनाया। वह प्रेग्नेंट हुई तो उसे जबरन गर्भपात की गोलियां खिला दी। इससे युवती की हालत बिगड़ गई।परिवार के लोगों ने उसे एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया जहाँ से  13 अगस्त को घर वापस आ गई। बताया कि बहन की 14 अगस्त को तबियत फिर से बिगड़ गई। उसे कल्याणपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया। आरोप है कि उसको आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी थी। धमकी से सहमी युवती की घर पहुंचने के बाद फिर से तबीयत बिगड़ी और मंगलवार को दम तोड़ दिया। सचेंडी इंस्पेक्टर पंकज त्यागी का कहना है, कि युवती की मौत हो गई है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी, गालीगलौज, एससीएसटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया गया है। सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है। जल्द ही उसे अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवारीजनों के सुपुर्द कर दिया गया।