March 17, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। नगर के ही मूल निवासी और देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अगली 10 से 12 दिसंबर तक शहर में रहेंगे। उनको स्टेट गेस्ट घोषित किया गया है। 10 को वह नगर में आकर सर्किट हाउस में रुकेंगे। अगले दिन 11 दिसंबर को जेके समूह के 140 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। उसके अगले दिन 12 दिसंबर को कानपुर देहात के परौंख में सर्वोदय गर्ल्स विद्यालय की आधारशिला रखेंगे। प्रशासन ने उनके कार्यक्रम से संबंधित सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
पूर्व राष्ट्रपति कोविंद 10 दिसंबर को लखनऊ से दोपहर तीन बजे चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सर्किट हाउस पहुंचकर रात में वहीं रुकेंगे। अगले दिन 11 दिसंबर को शाम पांच बजे सर पद्मपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर में जेके समूह के समारोह में भाग लेगे। 12 को सुबह 10:45 पर परौंख में कन्या विद्यालय की आधारशीला के कार्यक्रम में रवाना हो जाएंगे। वहाँ से लौटकर चकेरी से दोपहर 3:30 बजे लखनऊ वापसी करेंगे। 

रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर सर्किट हाउस के आस-पास सुरक्षा का कड़ा घेरा मौजूद रहेगा। 10 और 11 दिसंबर को सर्किट हाउस पर कड़ा पहरा रहेगा। पुलिस की ओर से त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया जाएगा।