आ स. संवाददाता
कानपुर। सेंट्रल स्टेशन पर रविवार को 11 नई ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाई गईं। इनकी अतिरिक्त व्यवस्था कुंभ मेले को लेकर हुई है। अभी तक आठ एटीवीएम सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड और तीन कैंट साइड की तरफ लगी थी। हर मशीन में क्यूआर कोड स्कैन करने की सुविधा उपलब्ध है ।
कानपुर के सेंट्रल स्टेशन पर सिटी साइड की ओर अनारक्षित टिकटों के लिए चार काउंटर और कैंट साइड की ओर दो काउंटर पहले से हैं।
कुंभ मेले में कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन से काफी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज के लिए आते-जाते हैं। यहां लगी पुरानी एटीवीएम में कुछ न कुछ दिक्कतें आ रहीं थी। इसको देखते हुए रेलवे ने 11 नई एटीवीएम लगा दी हैं।
कानपुर सेंट्रल पर एटीवीएम, काउंटर और ऑनलाइन टिकटिंग से करीब 25 हजार अनारक्षित टिकटों की बिक्री होती है। इससे औसतन 21 लाख का राजस्व आता है।
कुंभ मेले में यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न आए, इसके लिए रेल प्रशासन एटीवीएम और काउंटरों की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रहा है। यात्रियों को काउंटर पर टिकट लेने में होने वाली दिक्कत ना हो, इसलिए यह 11 अतिरिक्त एटीवीएम लगाए गए हैं।