November 16, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  माल रोड स्थित हीर पैलेस टॉकीज के पास एक स्टाल में आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, आग बगल में लगे बिजली के खंभे से शुरू हुई और चिंगारियों के कारण स्टाल तक फैल गई। आग इतनी तेज़ी से फैली कि स्टाल पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ ही देर में दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया। लगभग 15 मिनट के भीतर आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया, हालांकि तब तक स्टाल पूरी तरह जल चुकी थी।
जहां आग लगी थी वहीं पास में ही सिटी सेंटर है जहां पर सैकड़ो ऑफिस बने हुए हैं। इसके करीब 50 मीटर की दूरी पर ही हीर पैलेस टॉकीज है। जहां 3 विंडो स्क्रीन टॉकीज संचालित है। समय रहते दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई आग को बुझा दिया। रात का समय था, आग विकराल रूप भी ले सकती थी।