November 18, 2025

संवाददाता
कानपुर।
शिवराजपुर थाना क्षेत्र के बैरी गांव के सामने जीटी रोड की सर्विस रोड पर किसानों ने मक्का फैला दी है। इससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
किसानों ने भारी बारिश के कारण खेतों में भीगी हुई मक्का को सुखाने के लिए सड़क का उपयोग किया है। इस अवरोध के चलते वाहन चालकों और मक्का फैलाने वाले किसानों के बीच बहस भी हो रही है।
वाहन चालकों आशीष, जगदीश, विजय तिवारी और दीपू ने बताया कि सर्विस रोड पर मक्का जमा होने से यातायात बाधित है। उन्होंने स्थानीय पुलिस प्रशासन से मक्का हटवाकर मार्ग को सुचारु करने की मांग की है।
शिवराजपुर थाना प्रभारी वरुण शर्मा ने जानकारी दी कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से इस समस्या का पता चला है। 

थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि मौके पर पुलिस टीम भेजकर किसानों द्वारा फैलाई गई मक्का को हटवाया जाएगा, ताकि आवागमन सामान्य हो सके।