January 18, 2025

कानपुर। नगर के बाघ पकडने में माहिर वन विभाग में तैनात अधिका‍री को बहराइच जिले में आतंक फैलाने वाले जंगली बाघ के आतंक को मिटाने के लिए भेजा गया है। गौरतलब है कि बहराइच जिले के लोग बाघ के आतंक से परेशान हो गए हैं। बाघ के हमले से दक्षिण खीरी के महेशपुर वन रेंज में दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके बाद अब वन विभाग ने भी खूंखार बाघ को पकड़ने के लिए कानपुर चिड़ियाघर के एक्सपर्ट डॉ. नीतेश कटियार को बुलाया है वह महेशपुर वन पहुंच गए हैं। उन्होंने उसे पकड़ने के लिए पिजड़े भी लगवा दिए हैं।महेशपुर रेंज के बिलहरी बीट में बीते दो हफ्ते में बाघ के हमले से दो मौतों के कारण इलाके में दहशत है। दूसरी घटना दिन में होने के कारण वन विभाग की टीम और सतर्क हुई। एक्सपर्ट्स की तलाश की गई। कानपुर चिड़ियाघर में तैनात डॉ नीतेश को बुलाया गया।वन विभाग की टीम ने अब काम्बिंग करने का पैटर्न बदल दिया है। अभी तक सूर्योदय और सूर्यास्त तक ही विभाग ऑपरेशन चलाता था, लेकिन अब दिन में भी बाघ के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। पिंजरों और कैमरों की लोकेशन बदल दी गई है।एक्सपर्ट के निर्देशन में बाघ को ट्रैंकुलाइज करने के लिये नई योजना बनाई जा चुकी है। नितेश इससे पहले करीब 10 अपरेशन में शामिल हो चुके हैं। डॉ नितेश ने बताया कि अभी तक वो कैमरे में कैद नहीं हो पाया। गन्ने के खेतों में ही छुपा बैठा है। जल्द ही उसे पकड़ने में सफलता हासिल होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *