September 15, 2024
कानपुर। अंग्रेजी शराब की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग के चलते लगभग 10 लाख का माल खाक में मिल गया। महाराजपुर थाना क्षेत्र स्थित कस्बे में हुए हादसे की सूचना ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को दी । फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान का सामान जल चुका था। नरवल के शीशुपुर गांव निवासी विजय प्रताप सिंह के नाम महाराजपुर कस्बे में अंग्रेजी शराब की दुकान है। जिसे अर्जुन नाम का व्यक्ति चलाता है। सुबह अचानक दुकान के अंदर से धुआं निकलने लगा। जिसके बाद देखते ही देखते आग की तेज लपटें उठने लगीं। दुकान पर लगी आग की सूचना फायर बिग्रेड को दी गयी। जाजमऊ फायर बिग्रेड स्टेशन से आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक दुकान में रखा सामान जल चुका था। अंग्रेजी शराब दुकान संचालक अर्जुन ने बताया कि इस आगजनी में करीब दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं, जाजमऊ फायर स्टेशन प्रभारी राहुल नन्दन ने बताया कि आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *